Mon. Apr 28th, 2025

पीएसजी के एम्बाप्पे तीसरी बार बने फ्रेंच लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इस सीजन किए 25 गोल

पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर कायलिन एम्बाप्पे अपने कॅरिअर में तीसरी बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी लीग में सर्वाधिक 25 गोल करके पीएसजी को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 36 गोल किए हैं।

23 वर्षीय फ्रांस स्टार ने पिछले साल जब अवॉर्ड जीता था, तब उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 42 गोल किए थे। वहीं 2019 में भी लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस पुरस्कार का आयोजन नहीं किया गया था। इस दौरान जब उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो वह टाल गए। एम्बाप्पे का पीएसजी से अगले माह अनुबंध खत्म हो रहा है और माना जा रहा है कि वह रियल मैड्रिड से जुड़ सकते हैं।

पीएसजी के लिए 168 गोल कर चुके हैं
एम्बाप्पे पांच साल पहले 187 मिलियन डॉलर (14 अरब, 55 करोड़) में पीएसजी से जुड़े थे, तब से क्लब के लिए 168 गोल कर चुके हैं। यह क्लब के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले एडिंसन कवानी ने 200 गोल किए थे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कवानी से आगे निकलने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पीएसीज में रुकना पड़ेगा। इस वह एम्बाप्पे हंसते हुए बोले कि वह इसमें सुधार करना चाहते हैं। हालांकि, शीर्ष तीन में शामिल होने पर उन्होंने खुशी जताई। उन्होंने पीएसजी के ज्लाटन इब्राहिमोविक के 156 गोल को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया था। अवॉर्ड जीतने के बाद एम्बाप्पे ने कहा कियहां होना हमेशा एक सम्मान की बात होती है। लगातार तीसरी बार पुरस्कार जीतना अविश्वसनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *