राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल के छात्रों का जलवा

राज्य स्तरीय एसएफए चैंपियनशिप-2022 में सेपियंस स्कूल विकासनगर के खिलाड़ियों का जलवा रहा। खिलाड़ियों ने खो-खो समेत कई व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आलोक विरमानी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पांच मई से पंद्रह मई के बीच संपन्न हुई प्रतियोगिता के तहत डेढ़ सौ स्कूलों की टीम ने भाग लिया। जिसके तहत अंडर-18 खो खो बालक वर्ग में प्रथम स्थान, अंडर-14 खो खो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, अंडर-14 खो खो बालक वर्ग में द्वितीय स्थान, अंडर-19 बालक कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-18 बालक वर्ग वॉलीबाल में द्वितीय, अंडर-17 कबड्डी बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में स्नेहा प्रथम, दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में सुजल प्रथम, शॉटपुट बालिका वर्ग में वंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। छह सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में माही तोमर तृतीय, लंबी कूद में संस्कार चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि जूडो में छात्र-छात्राओं ने पांच स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदकों पर कब्जा किया। प्रदेश भर में सेपियंस स्कूल की टीम चौथे स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान खेल प्रशिक्षक भगत सिंह राय, सतीश चौहान, संजय चौहान, अनिल भट्ट, इंदिरा रानी, रविकांत सपरा, रशिता सपरा आदि मौजूद रहे।