शिविर:प्रशासन गांवों के संग शिविर आज 5 पंचायतों में
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले के 5 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हाेगे। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हे राहत पहुचांने के लिए जिले की पंचायत समितियों के गिरदावर सर्किलों मे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फोलोअप शिविर 17 मई से प्रारंभ किए जायेंगे।
शिविर आयोजन के संबंध मे गिरदावर सर्किलवाईज कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 17 मई को पंचायत समिति करौली की ग्राम पंचायत मामचारी, सपोटरा की कुडगांव, टोडाभीम की करीरी, नादौती की कैमला, हिण्डौन की खेडा मे शिविर आयोजित किए जायेंगे।
खबरें और भी हैं…