Sat. Nov 16th, 2024

प्लेआफ में जगह बनाने के लिए लखनऊ की केकेआर पर जीत जरूरी

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को आइपीएल के प्लेआफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने अंतिम लीग मुकाबले में बड़ी जीत की जरूरत है तो वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स बुधवार को इस मैच को अपने नाम कर तालिका में शीर्ष में जगह बनाने की कोशिश करेगा।

केकेआर इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेआफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। लखनऊ प्लेआफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर है। इस मैच में जीत से उसका प्लेआफ का टिकट पक्का हो जाएगा। लखनऊ ने अब तक 13 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं केकेआर ने 13 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंक के साथ ये टीम छठे स्थान पर है

दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस सत्र में वह लय बरकरार नहीं रख पाई। टीम ने हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। वहीं, लखनऊ की टीम इस मुकाबले में लगातार दो हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। इन दोनों मैचों में टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है।

टीमें :

लखनऊ सुपरजाइंट्स : केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुइस, मनीष पांडेय, क्विंटन डिकाक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाई, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर।

कोलकाता नाइटराइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, अशोक शर्मा, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकूल राय, चमिका करुणारत्ने, मुहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *