आईबीएम के सहयोग से इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स लागू

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में छात्र-छात्राओं के तकनीकी कौशल और प्रतिभा को विकसित करने के लिए आईबीएम के सहयोग से आईबीएम-आइस डे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसआरएचयू में आईबीएम के सहयोग से तीन इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स लागू किए गए। इसमें बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन एआई एवं मशीन लर्निंग, बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन डेटा साइंस, बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन डेव ओप्स शामिल हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र-छात्राएं इनमें प्रवेश ले सकते हैं।
मंगलवार को हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग की ओर से हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने कहा कि एक नवोदित इंजीनियर से उद्योग की क्या अपेक्षा है, इसे समझना आवश्यक है। आईबीएम के विश्वविद्यालय रिलेशनशिप लीडर हरि रामा सुब्रामनियन ने कहा कि हम छात्रों को नवीनतम प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं। आईबीएम के डिलीवरी हेड विकरुद्दीन सुरकी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने डेटा साइंस, आर्टीफिश्यल इंटेलीजेंस, डेवलपमेंट एंड ऑपरेशन पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण दिये। डीन डॉ. आरसी रमोला ने कहा कि आने वाले समय में योग्य युवाओं को नौकरी के लिए अच्छे मौके मिलेंगे, लेकिन इसके लिए युवाओं को खुद को तैयार करना होगा। डॉ. सीमा मधोक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ. मनीष प्रतीक, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, अनुपमा मिश्रा, आशीष गुप्ता, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।