केलाखेड़ा उपचुनाव की तैयारियां में जुटा प्रशासन
केलाखेड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को केलाखेड़ा पुराने राजकीय इंटर कॉलेज में नगर पंचायत कर्मियों ने बूथ कक्षों के अंदर साफ सफाई के अलावा मतदाताओं की पंक्ति के लिए लकड़ी की बल्ली लगाकर रस्सी बांधी।
केलाखेड़ा नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह ने बताया बाजपुर तहसील कक्ष में बने स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपरों को सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी सामग्री बुधवार को दी जाएगी। इधर, प्रत्याशी और उनके समर्थक घर – घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।
प्रत्याशियों के समर्थक भी अपने प्रत्याशी की उपलब्धि और कार्य गिनाते नजर आ रहे हैं लेकिन चुनाव करीब होने के बावजूद मतदाता खुलकर किसी भी प्रत्याशी का समर्थन करने में झिझक रहे हैं। इधर, सोमवार रात आई तेज आंधी की वजह से प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई