गणित को रुचिकर बनाने के लिए कराई प्रोजेक्ट प्रतियोगिता
गणित को रुचिकर बनाना और उसमें छिपे रहस्यों को जानने और समझने के लिए पीजी कालेज में एमएससी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की मैथ्स प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में एमएससी तृतीय सेमेस्टर का छात्र सुमन सिंह प्रथम रहा।
महाविद्यालय में आयोजित प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने गणित विषय से जुड़े अपने मॉडल प्रस्तुत किए। उसके बाद वोटिंग के जरिए बेहतर मॉडल का चुनाव किया गया, जिसमें सुमन सिंह का मॉडल प्रथम चुना गया। जबकि एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र सचिन का मॉडल द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अवंतिका तीसरे स्थान पर रही। शिवानी रावत और प्रतिष्ठा भट्ट का मॉडल भी सराहनीय रहा, जिससे उन्हें बेस्ट टीचर च्वाइस अवार्ड दिया गया जबकि शिवेंदु, शिवानी और आंचल मिश्रा को भी बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने पर टीचर च्वाइस अवार्ड दिया गया। प्राचार्य प्रो. रेनू नेगी ने छात्र-छात्राओं के मॉडल्स की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन माधुरी कोहली ने किया। इस मौके पर गणित विभाग के प्रभारी डा. संदीप बहुगुणा, दिनेश चंद्र पांडेय, सुभाष चंद्र नौटियाल, डा. गुरुपद सिंह गुसाईं, अजय बहुगुणा और नवीन रावत आदि मौजूद थे