Sat. Nov 16th, 2024

जनसुनवाई:विधायक ने की जनसुनवाई, लोगों की पीड़ा सुनी, अधिकारियों से हाथोंहाथ निराकरण करवाया

सवाई माधोपुर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने मंगलवार को जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को हाथों हाथ निर्देश देकर समस्याओं का समाधान करवाया। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 24, 25 व 26 के वार्डवासियों द्वारा वार्ड में पेयजल की समस्या के लिए अमृत योजना के तहत पाइपलाइन नहीं डलने की समस्या बताई।

विधायक रामकेश मीना ने समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल एक्सईएन पीएचडी रामकेश मीना से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल संजय कॉलोनी तथा आसपास की जिस भी कॉलोनी में अमृत योजना की पाइप लाइन नहीं डली है वहां लाइन डालकर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। विधायक ने पेयजल की समस्याओं पर कोई कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान शहर के कई सामाजिक संगठनों एवं व्यापारी वर्ग ने विधायक रामकेश मीना से मुलाकात कर कई समस्याओं से अवगत कराकर उन समस्याओं को हल कराने का अनुरोध किया।

विधायक रामकेश मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र में सीवरेज एवं अमृत योजना का फस्र्ट फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, सैकंड फेज के कार्य के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपए नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी को दिये जाएंगे। इसके लिए उन्होंने विधायक से मुख्यमंत्री से मिलकर इस बजट को शहर के विकास के लिए उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। कई अन्य लोग भी बिजली, सड़क की समस्याओं को लेकर आमजन विधायक से मिले, विधायक ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर देहात ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, नगरपरिषद के पार्षद मुजाहिद, कृष्णकुमार गोयल, मुबारिक खान, आकिब खान, महेश बाबू, मनोनीत पार्षद वीरेंद्र अग्रवाल, रामकेश सैनी, हनुमान लोहे वाले, वैद्य कालूराम मीना, कैलाशचंद मीना, कैलाशचंद खण्डेलवाल एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *