Sat. May 24th, 2025

पालिकाध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का जायजा

नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का पालिकाध्यक्ष शांति जुवांठा ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए।

मंगलवार को पालिकाध्यक्ष ने सैयद मार्ग पर जल निकासी के लिए कराए जा रहे नाला निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने अवर अभियंता को नाले ढाल और गहराई मानक के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सैयद मार्ग पर हर बरसात में जल भराव होता है। इस नाले से एनफील्ड रोड और सैयद मार्ग को जल भराव से निजात मिलेगी। कल्याणपुर में जल निकासी के लिए कराए जा रहे नाली निर्माण के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की ढाल के अनुसार नाली बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण, बहुउद्देश्यीय खेल भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अवर अभियंता गुलाब सिंह पंवार, अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *