बरसात से पहले पूरा किया जाए सड़कों का निर्माण: पुंडीर
विधायक सहदेव पुंडीर ने सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में हो रहे सड़कों के निर्माण और सुधारीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों का सुधारीकरण बरसात से पूर्व हो जाना चाहिए, जिससे जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
मंगलवार को विधायक ने सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय में लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राज्य सेक्टर मद, वार्षिक अनुरक्षण मद एवं अन्य मदों से हो रहे मार्ग निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि बरसात से पूर्व सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर जनता को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही आधी अधूरी बनी सड़कें बरसात में क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे सरकार पर भी राजस्व का भार बढ़ता है। उन्होंने अगलीखड्ड-दुधई मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए द्वितीय चरण के आगणन करने को कहा, जिससे शेष मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू कराया जा सके। इसके साथ ही सुद्धोवाला पॉलीटेक्निक से भद्रकाली, नंदा की चौकी से धूलकोट, रामपुर-कैंचीवाला, शहीद सत्येंद्र चौहान मार्ग, कैंचीवाला संपर्क मार्ग निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, सुखदेव फर्सवाण, यशपाल नेगी, मीता सिंह, राजू थापा आदि मौजूद रहे।