Sun. May 25th, 2025

मांगों को लेकर मीटिंग कर आयुक्त को ज्ञापन भेजेंगे

राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में मांगों पर कार्रवाई न होने पर पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर 27 मई की सुबह 11 बजे सभी संभागीय और मंडल कार्यालयों में कर्मचारी मीटिंग कर अपने अधिकारियों के माध्यम से आयुक्त कर मांगपत्र भेजेंगे। 6 जून की सुबह 11 से 12 बजे तक गेट मीटिंग कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे।

मंगलवार को हरिद्वार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी तथा संचालन महामंत्री राकेश चन्द जखमोला ने किया। बैठक में इस बात को लेकर भी रोष प्रकट किया गया कि विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद कर्मचारियों का ढांचा नहीं भेजा रहा है। पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के ढांचे, कर्मचारियों के स्थानांतरण नीति में शिथिलता, राज्य कर अधिकारियों के पदों पर शीघ्र पदोन्नति, कर्मचारियों को बार-बार की सूचना हेतु उचित समय और संशाधन उपलब्ध कराना, कर्मचारियों को जीएसटी का गहन प्रशिक्षण दिए जाने समेत 9 बिंदुओं पर दो कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश जोशी, संयुक्त सचिव आरेंद्र चौहान, संगठन मंत्री उमादत्त जुगरान, प्रांतीय मंत्री सचिन कुमार, राजेन्द बोहरा, प्रांतीय संरक्षक केशव उनियाल, प्रान्तीय सलाहकार देवेश फुलोरिया, कोषाध्यक्ष रविंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *