Tue. May 20th, 2025

सीडीओ के छापे में 12 अधिकारी, कर्मचारी नदारद मिले

बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह के औचक निरीक्षण में विकास भवन में स्थित कार्यालयों में 12 अधिकारी, कर्मचारी कार्यस्थल से बगैर अवकाश अनुपस्थित मिले। विकास भवन के शौचालयों में गंदगी का अंबार मिला। सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे विकास भवन स्थित 18 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्यालयों में नदारद मिले अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक डेयरी समेत 12 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पांच कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन नहीं लगी थी। शौचालयों, टॉयलेट, वॉटर कूलर के आसपास में गंदगी पसरी थी। हर जगह गुटखा आदि थूका हुआ था। सीडीओ ने अधिकारी, कर्मचारियों को समय पर कार्यालयों में उपस्थित होने के साथ ही सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। कहा कि दफ्तरों में भविष्य में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed