रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को हराकर लखनऊ पहुंची प्लेआफ में, जानें किस टीम के हैं कितने अंक
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 13 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। अब टाप चार की तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आ रही है। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टाप 4 में बनी हुई है।
गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टाप पर है। इस सीजन में वो प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता को हराकर लखनऊ की टीम प्लेआफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। फिलहाल टीम 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। उनकी इस जीत के बाद राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है। राजस्थान टीम के खाते में 16 अंक है और अभी उसे अपना आखिरी लीग मैच खेलना है
दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से हराकर पहली बार टाप चार में एंट्री मारी है और अपने प्लेआफ की उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है। फिलहाल टीम 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
5वें नंबर पर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिसके पास फिलहाल 14 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो दिल्ली की टीम से पीछे है। छठे नंबर पर कोलकाता की टीम है जो लखनऊ से हार कर आइपीएल से बाहर हो चुकी है। टीम ने 12 अंकों के साथ इस लीग को खत्म किया
7वें नंबर पर पंजाब की टीम है जिसके खाते में 12 अंक है और उसे अभी अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलना है। 8वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जो अपने आखिरी लीग मैच में केन विलियमसन के बिना उतरेगी।
9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: चेन्नई और मुंबई की टीमें हैं। चेन्नई 13 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर 9वें नंबर पर जबकि मुंबई की टीम 13 मैचों में 6 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। पहली बार ऐसा हुआ है कि प्लेआफ में चेन्नई और मुंबई की टीमें नहीं हैं