Sat. Nov 16th, 2024

लखनऊ के खिलाफ हार के बावजूद दुखी नहीं हैं श्रेयस अय्यर, मैच के बाद बोले- रिंकू निराश है..

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत हासिल की. कोलकाता के लिए अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 40 रन बनाए थे. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच हारने के बाद रिंकू निराश हो गए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रिंकू की तारीफ करने के साथ-साथ मैच हारने के कारण को लेकर भी बात की. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में कोलकाता के खिलाड़ी 208 रन ही बना सके.

मैच हारने के बाद श्रेयस ने कहा, ”मैं दुखी नहीं हूं. क्यों कि यह मेरे करियर का बेस्ट गेम रहा है. हमने जिस तरह से खेल दिखाया है, वह बेहतरीन रहा. मुझे रिंकू की बैटिंग का तरीका पसंद आया. उन्होंने हमें आखिरी तक पहुंचाया, लेकिन हम जीत नहीं सके, इसके लिए वह दुखी है. मुझे उम्मीद थी कि वह जीत दिला देगा और हमारा हीरो बन जाएगा. लेकिन फिर भी वह बेहतरीन खेला. मैं उसके लिए खुश हूं.”

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन इसके बाद टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी. उसने कई मैच लगातार हारे. केकेआर ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 6 में जीत हासिल की. जबकि उसे 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. उसके इस सीजन के आखिरी मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह बेहद रोमांचक मुकाबला रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *