Mon. May 26th, 2025

विजेता, उपविजेता व क्वालीफाई करने वाली टीमों पर होगी धनवर्षा, इस बार पुरस्कार राशि दोगुनी

देहरादून : आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीमों के साथ क्वालीफाई करने वाली टीमों पर धनवर्षा होगी। आयोजकों ने इस बार विजेता-उपविजेता टीमों को मिलने वाली धनराशि को बढ़ाया है। टूर्नामेंट में 10 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गई है।

राजपुर रोड स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली ने बताया कि गोल्ड कप के आयोजन के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया है, जो सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड) से संबद्ध है। कहा कि 20 मई पांच से जून तक 38वें आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

पिछली बार के मुकाबले इस बार पुरस्कार राशि दोगुनी की गई है। लीग कम नाकआउट आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज व तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में होंगे। प्रत्येक मैच 45-45 ओवर के होंगे। चारों ग्रुप से दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

क्वार्टर फाइनल से आगे होने वाले मैचों के मैन आफ द मैच को 10 हजार रुपये और मैन आफ द टूर्नामेंट को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव पीसी वर्मा, उपाध्यक्ष राजीव जिंदल, कोषाध्यक्ष एएस मेंगवाल, संयुक्त सचिव कुमार थापा आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिलेंगे ये पुरस्कार

विजेता : पांच लाख रुपये, ट्राफी

उपविजेता : तीन लाख रुपये, ट्राफी

सेमीफाइनलिस्ट : प्रत्येक को 50 हजार रुपये

क्वार्टर फाइनल की रनरअप : 25 हजार रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *