फॉलोअप शिविर:प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत कमालपुरा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर फॉलोअप शिविर
ग्राम पंचायत कमालपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा एवं ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा ने बताया कि पूर्व में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में जो व्यक्ति शिविरों में उपस्थित नहीं हो सकें उन्हें लाभ पहुंचाना व शिविरों के बचे शेष कार्यों का निपटारा करवाने का मुख्य उद्देश्य है।
एसडीएम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में पंचायत समितियों के गिरदावर सर्कलों पर शिविरों का फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत प्रसार अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी मीणा के द्वारा प्रत्येक पंचायत में 15-15 पट्टे जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक विकसाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आयोजित फॉलोअप शिविर में गिरदावर सर्किल के मोरड़ा, धवान एवं कमालपुरा ग्राम पंचायतों में संयुक्त रूप से 39 पट्टे 43 जाॅब कार्ड 6 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। वहीं तीनों ग्राम पंचायतों में 73 नामन्तकरण, 12 किसानों के खाता दुरस्तीकरण, 6 बंटवारा, 20 सीमाज्ञान, 67जाति-मूल सहित 87 राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई। सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर में टोडाभीम ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों में उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा विकास अधिकारी अनीता मीणा ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी सरपंच प्रतिनिधि पूरण मीणा खाद्य प्रवर्तन निरीक्षक अधिकारी सुरेंद्र मीणा पशु चिकित्सक बृजमोहन महीना उसके साथ में ग्रामीण मौजूद रहे।