Sat. Nov 16th, 2024

बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, पांच दिन में 1122 रन बने और 26 विकेट गिरे

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच बृहस्पतिवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। आईसीसी विश्व चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के खाते में 8-8 अंक जुड़ गए। इससे पहले मैच के पांचवें दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 161 रन पर 6 विकेट खो दिए थे और तब उसकी बढ़त मात्र 93 रन थी।

ऐसा लग रहा था कि मैच रोमांचक स्थिति में जाएगा लेकिन दिनेश चांडीमल (नाबाद 39) और निरोशन डिकवेला (नाबाद 61) की साझेदारी के कारण श्रीलंका ने 6 विकेट पर 260 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी में 397 रन के जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे।

पांच दिन के मैच में कुल 26 विकेट गिरे और 3 पारियों में 1122 रन बने। 199 रन की पारी खेलने वाले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 23 मई से मीरपुर में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *