राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय:तरंग-2022 के दूसरे दिन इनडोर खेलों के हुए मुकाबले, शतरंज में सतीश प्रथम
बाड़मेर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग-2022 के दूसरे दिन शतरंज, कैरम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। शतरंज में केमिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के सतीश नागर ने प्रथम स्थान एवं प्रथम वर्ष के महेश राज सिंह हाडा व क्षितिज तिवारी ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कैरम में तृतीय वर्ष मेकेनिकल इंजीनियरिंग के मुजमील खिलजी ने प्रथम स्थान, तृतीय वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग के चैतन्य शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिकल के पेमाराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वित्तीय साक्षरता, जल व ऊर्जा संरक्षण विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग के अभिषेक जैन ने प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग के चुतर सिंह ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय वर्ष इलेक्ट्रिकल के हेमंत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज समापन दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन यथा गायन, नृत्य, भाषण, लघु नाट्य एवं कविता मंचन होंगे तथा तरंग-2022 के विजेताओं का पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।