आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे दमदार कप्तान साबित हुए फाफ डु प्लेसिस, जानें कौन है टॉप पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की. बैंगलोर ने गुजरात को हराया. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 44 रनों की पारी खेली. डु प्लेसिस ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वे इस सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. डु प्लेसिस की टीम आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है.
आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल पहले नंबर पर हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कैप्टन राहुल ने अब तक 537 रन बनाए हैं. जबकि डु प्लेसिस 443 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है. आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं. गुजरात टाइटंस के कैप्टन पांड्या ने 413 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि बैंगलोर की टीम गुजरात से मैच जीतने के बाद पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 8 में जीत हासिल की. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. हालांकि उसका नेट रनरेट अच्छा नहीं है. आरसीबी का नेट रनरेट -0.253 है.