आरटीओ दफ्तर में फाइलों का ढेर देख नाराज हुए परिवहन आयुक्त
परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने गुरुवार शाम संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। परिवहन आयुक्त को अचानक दफ्तर में देख कर्मचारियों ने हड़कंप मच गया। उन्होंने आरटीओ के सभी अनुभागों की व्यवस्थाओं और कर्मचारियों की उपस्थिति का रिकॉर्ड भी देखा। परमिट अनुभाग और कर एवं राजस्व अनुभाग में फाइलों का ढेर देख कर उन्होंने नाराजगी जताई। आयुक्त चौहान ने अधिकारियों को परमिट अनुभाग की फाइलों का डिजिटलाइजेशन जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
आरटीओ के कर एवं राजस्व अनुभाग में काफी पुरानी फाइलों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने दस्तावेजों के डिजिटल होने के दौर में बेवजह के पुराने निस्तारित मामलों के रिकॉर्ड हार्डकॉपी में न रखने को कहा। साथ ही ऐसे दस्तावेजों को कमेटी बनाकर नियमानुसार 15 दिन के भीतर नष्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही एआरटीओ कक्ष के पास शौचालय की व्यवस्था अन्य जगह करने को कहा। उन्होंने ड्राइविंग टेस्ट के लिए बनाए ट्रैक को भी देखा। साथ ही गौलापार में प्रस्तावित ड्राइविंग स्कूल के पुराने प्रस्ताव को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। परिवहन आयुक्त चौहान ने ड्राइविंग स्कूल के मामले शासन स्तर पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।