औचक निरीक्षण तहसील और पंचायत कार्यालय में नौ मिले नदारद
एसडीएम ने तहसील व नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नौ से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने नदारद कर्मचारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है, जिसमें कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
बृहस्पतिवार को एसडीएम ब्रिजेश कुमार तिवारी ने लगभग दस बजकर दस मिनट पर तहसील व नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ब्रिजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहसील कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशा रानी, राजस्व सहायक दिनेश सैनी के अलावा सतीश शर्मा, भानुप्रताप उपस्थित नहीं थे। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान शिवम गौड, संजीव कुमार, नौशाद अली, शिवम कुमार, मौहम्मद निजाम सहित पांच लोग नदारद मिले हैं। एसडीएम ने बताया कि तहसील कैंपस में बने खाद्य पूर्ति विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान कार्यालय का ताला बंद मिला।
दो दिन पहले डीएम ने दी थी चेतावनी
भगवानपुर तहसील दिवस पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को कुछ लोगों ने शिकायत कर बताया था कि तहसील भगवानपुर में कुछ कर्मचारी व अधिकारी समय पर नहीं पहुंचते हैं और कार्य करने में भी आनाकानी करते हैं। उसके बाद डीएम विनय शंकर पांडेय ने कुछ कर्मचारी और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय पर आकर कार्य करने के लिए चेतावनी दी थी।
अनुपस्थित सभी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजी गई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – ब्रिजेश कुमार तिवारी, एसडीएम