जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर का विस्तार कार्य शुरू
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित पर्ची काउंटर का विस्तार कार्य शुरू हो गया है। पर्ची काउंटर को तोड़कर यहां पर तीन कक्ष बनाए जा रहे हैं। इससे भविष्य में मरीजों को सुविधा मिल सकेगी।
जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर का विस्तार कार्य साढ़े तीन लाख की लागत से किया जा रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद यहां पर खून सहित अन्य जांचों के लिए पैसे जमा करने के लिए काउंटर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा। वर्तमान में अन्य जांचों के लिए पैसे जमा करने के लिए अस्पताल के अंदर कक्ष है और आयुष्मान कार्ड अस्पताल के भीतर ही बनाए जाते हैं।
कई बार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अस्पताल में काफी भीड़ रहती है। इसके चलते उपचार के लिए आए मरीजों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन इस निर्माण के बाद लोगों के अस्पताल के बाहर ही आयुष्मान कार्ड बन जाएंगे।
पीएमएस डॉ. केसी भट्ट ने बताया कि इस समय पर्ची काउंटर को अस्थायी तौर पर अस्पताल के एक कक्ष में शिफ्ट किया गया है।