Tue. Nov 26th, 2024

पीएचसी का निरीक्षण:महमदपुर पीएचसी का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, नहीं मिले डॉक्टर

टोडाभीम उपखंड के गांव महमदपुर पीएचसी काे लेकर चिकित्सा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। 18 मई के अंक में प्रकाशित खबर शीर्षक एक लाख की आबादी इसमें भी सुविधाएं नहीं से प्रकाशित समाचार को प्रमुखता से छापा था जिससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। करौली सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश मीना ने पीएचसी का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर सहित कई कर्मचारी बिना कारण बताए ही अनुपस्थित मिले। जिससे सीएमएचओ ने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बड़ी उपस्थिति रजिस्टर, वैक्सीनेशन का कार्य, साफ सफाई, स्टोर रूम, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। लेबर रूम की भी स्थिति चिंताजनक रही, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाराजगी व्यक्त की। जगह जगह कूड़े, गंदगी को देखकर साफ-सफाई का त्वरित निर्देश दिया साथ ही ग्रामीणों ने लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के मुद्दे को दैनिक भास्कर ने उठाया इसके लिए ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *