बीडीसी की बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर रोष
विधायक अनिल नौटियाल की मौजूदगी में हुई गैरसैंण बीडीसी की बैठक में गैरसैंण को जिला बनाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने मांग का ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख शशी सौरियाल ने विधायक को सौंपा। साथ ही बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी न होने पर प्रधान व क्षेपंस ने आक्रोश जताया। इस पर बीडीओ बिलेश्वर पंत ने अधिकारियों के यात्रा ड्यूटी पर होने का हवाला देते हुए उन्हें शांत कराया।
बैठक में क्षेपंस हरेंद्र चौधरी ने जसपुर-बैनोली सड़क पर शीघ्र पुल बनाने, एरोली से मलेठी तक सड़क व नौटी से आदिबदरी मार्ग का चौड़ीकरण व हॉट मिक्स करने, लीलाधर जोशी ने जलजीवन मिशन का एनजीओ संबंधित कार्य स्थानीय एनजीओ के माध्यम से कराने, फरकंडे की प्रधान इंद्रा फनियाल ने गैरसैंण पज्याणा और धुनारघाट-बाटाधार सड़क के सुधारीकरण, जिपंस अवतार पुंडीर ने जलचौरा के निकट पुश्ता निर्माण करने व गैरसैंण अस्पताल में डाक्टरों की नियुक्ति आदि की मांग की। बैठक में बलवीर रावत, अनिल अग्रवाल, प्रभा देवी, हितेंद्र कुंवर,एनटी राकेश पल्लव, सीएस बुटोला, गिरीश डिमरी, अनीता देवी, विनोद गौड़ मौजूद थे