यूओयू के विद्यार्थियों ने जाने रिव्यू लिटरेचर के गुर
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शोध आधारित ऑनलाइन कार्यशाला शुक्रवार को भी जारी रही। तीसरे दिन एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार चतुर्थ सेमेस्टर एवं डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन दूसरे सेमेस्टर के 50 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हैं। पहले सत्र में अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र कुमाऊं विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पूनम बिष्ट ने विद्यार्थियों को शोध कार्य में रिव्यू लिटरेचर के गुर सिखाए। साथ ही शोध कार्य में लिटरेचर रिव्यू के महत्व भी बताए। यूओयू में मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीता ने विद्यार्थियों को शोध डिजाइन के विषय में जानकारी दी।