Tue. Nov 26th, 2024

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ जीडी बिरला स्कूल का स्वर संगम

रानीखेत (अल्मोड़ा)। चिलियानौला स्थित जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल में स्वर संगम कार्यशाला का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। प्रधानाचार्य मो. आसिम अली ओर उपप्रधानाचार्य अजय बिहारी सेठ की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। नृत्य की तमाम विधाओं पर छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न विभागों की ओर से चार्ट और मॉडल के माध्यम से विषय की बारीकियां सिखाई गई। तीरंदाजी, पाक-कला, ड्रामा, नृत्य, संगीत, सुलेख आदि कलाओं में छात्रों का आकर्षण रहा। तीरंदाजी में 12वीं के छात्र कार्तिकेय नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पाककला कार्यशाला में छात्रों ने ओरिया शेक, विद आइसक्रीम, बर्गर, चीज बॉल, फ्राइड राइस, हनीं चिली पोटेटो, खाठी रॉल और चॉकलेट आदि बनाया। अंग्रेजी नाटक अवेंजर्स असेंबल का मंचन भी किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सुबुहि अली ने किया। आठ दिनी कार्यशाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अर्णव चौरसिया, कुणाल जोशी, आयुष असवाल, परमेश्वर गिरि, नमन सक्सेना, अक्षित ठकराल आदि को पुरस्कार प्रदान किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *