राजकीय शिक्षक संघ के प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क
रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की नैनीताल जनपदीय कार्यकारिणी के 26,27 मई को राबाइंका हल्द्वानी में होने जा रहे अधिवेशन व सांगठनिक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से जनसम्पर्क तेज कर दिया है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विवेक पांडे ने रामनगर ब्लॉक के छोई, सेमलखलिया, शहर के दोनों इंटर कॉलेजों, ढेला, पटरानी, मालधनचौड़, देवीपुरा के विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं से सम्पर्क किया। रामनगर ब्लॉक मंत्री पद के उम्मीदवार बालकृष्ण चंद ने भी संपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिला अध्यक्ष पद के दावेदार विवेक पांडे ने कहा पूर्व में कोटाबाग का ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद मंत्री रहते हुए उन्होंने संगठन को मजबूती देते हुए शिक्षक समस्यायों का निराकरण करवाया। इस अवसर पर पूर्व मंडलीय मंत्री नवेन्दु मठपाल, डा. दिनेश जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष कौशिक मिश्रा, माहेश्वरदत्त बाजपेयी, मनोज जोशी, सीपी खाती आदि मौजूद रहे।