वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
डोईवाला पीजी कॉलेज के वार्षिकोत्सव एंव छात्र संघ सांस्कृतिक समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती से समां बांधा। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इस दौरान प्राचार्य डीसी नैनवाल कॉलेज में कार्यों और उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसके बाद विधायक गैरोला ने क्रीड़ा के लिए निधि रावत, आयुष को सम्मानित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अफरोज इकबाल ने एनसीसी के लिए आसिफ, डॉ. वल्लरी कुकरेती, एनएसएस में आल राउंडर सिद्धांत बहुगुणा, एनएसएस अधिकारी डा. अंजली वर्मा, डॉ. नूर हसन, रोवर्स रेंजर के लिए शुभम भारती, डॉ. बलूनी को सम्मानित किया गया। इस दौरान धरोहर पत्रिका का विमोचन भी किया गया। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पुरी, डॉ. डीएन तिवारी, डॉ. आरके नैथानी, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. रेखा नौटियाल, करण वोहरा, प्रोफेसर केडी पुरोहित, प्रो एमएस रावत, विनय कंडवाल, अशोक कुमार, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, सिपेट से बृजेश कुमार,सोनू गोयल ,प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा, संदीप नेगी, रोहित क्षेत्री, विक्रमसिंह नेगी, मनीष यादव, अभिभावक संघ अध्यक्ष सुनील कुमार आदि रहे।