विश्राम गृह शुरू:रोडवेस बस स्टैंड पर विश्राम गृह शुरू
टोंक शहर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में महिला व पुरुष कार्मिकों के लिए अलग-अलग विश्राम गृह शुरू किया गया है। ऐसे में अब लम्बी दूरी से आए चालक व परिचालक विश्राम गृह में आराम कर सकेंगे। रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट ने बताया कि आगार प्रबन्धक रामचरण गोचर व यातायात प्रबन्धक नंदकिशोर मीणा आदि ने विश्राम गृह का उद्घाटन किया।
इस मौके पर हनुमान जाट, मोहम्मद आदिल, गोविंद सिंह, शंकर जांगिड़, वाजिद खान, नईम खान, रामावतार जाट, रामकल्याण जाट आदि मौजूद रहे। कार्मिकों का कहना था कि अब तक विश्राम गृह के अभाव में बाहर के आगार के चालक व परिचालकों को टोंक में नाइट करने के दौरान बसों की छतों पर सोने पर विवश होना पड़ता था। अलग अलग विश्राम गृह की सुविधा मिलने से कार्मिकों को दिन में सुस्ताने व आराम करने की सुविधा मिल सकेगी।