राजस्थान से मिली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी?
IPL में शुक्रवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे. इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को आखिरी ओवर में 5 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. चेन्नई इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थी. ऐसे में उसके लिए इस मैच में हार-जीत का कोई फर्क नहीं था. वह बस जीत के साथ IPL 2022 से विदा लेना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो न सका. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने बताया कि अगर 10 से 15 रन और होते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. उन्होंने चेन्नई के युवा खिलाड़ियों के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन पर भी अपनी बात रखी.
धोनी ने कहा, ‘हमने हल्की बल्लेबाजी की. हमने एक वक्त एक के बाद एक विकेट गंवा दिए और इस कारण मोईन को अपना खेल बदलना पड़ा. अगर कोई एक भी बल्लेबाज मोईन के साथ खड़ा रहता तो वह अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रख सकते थे. हमने जब एक दम विकेट खोए तो वहां रोल और जिम्मेदारी बदल गई. मुझे लगता है हम 10 से 15 रन कम रह गए.’
धोनी ने मुकेश चौधरी को जमकर सराहा
धोनी ने मुकेश की तारीफ करते हुए कहा, ‘युवाओं में मुकेश एक बड़ा उदाहरण साबित हुए. उन्होंने CSK के लिए सभी मैच खेले. यह देखना बेहद दिलचस्प है कि उन्होंने पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक कितना कुछ सुधार किया. अब वह डेथ ओवर्स में किस तरह गेंदबाजी करते हैं. यही हम युवा खिलाड़ियों से चाहते हैं. एक बार जब आपको अनुभव मिल जाए तो जरूरी यह होता है कि अगले साल से आप इस अनुभव से सीख लेकर आगे बढ़ें.’
रोमांचक रहा CSK का आखिरी मैच
इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली के 93 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 150 रन बनाए. उनके अलावा चेन्नई का अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. जवाब में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (59) और रविचंद्रन अश्विन (40) की पारियों की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल किया. आखिरी दो ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. यहां अश्विन ने ताबड़तोड़ शॉट खेलकर टीम को जीत दिला दी