आल इंडिया गोल्ड कप में एफसीआइ ने जीत से की शुरुआत, छत्तीसगढ़ और सीएयू ग्रीन के बीच मुकाबला रहा ड्रा
देहरादून: देव भूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 38वें आल इंडिया गोल्ड कप में छत्तीसगढ़ और सीएयू ग्रीन के बीच खेला गया पहला मुकाबला ड्रा रहा। वहीं, दूसरे मुकाबले में फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) ने इंडियन एयर फोर्स को हराकर जीत से शुरुआत की।
शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज के मैदान पर टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ग्रीन के बीच मुकाबला खेला गया।
छत्तीसगढ़ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। छत्तीसगढ़ को शशांक (22 रन) व किवनोर सिंह (0 रन) के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद संगीज सोनी की 75 गेंद में 67 रन, आनंद राव की 47 व शाकिब अहमद 39 रन की पारी के दम पर निर्धारित 35 ओवर में सभी नौ विकेट गंवाकर 213 रन बनाए।
सीएयू ग्रीन के लिए दीपक धपोला ने दो और निखिल, हिमांशु व कमल सिंह ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीएयू ग्रीन की सलामी जोड़ी तनुष गुसाईं 17 व कमल सिंह 13 रन पर पवेलियन लौट गए
इसके बाद कुणाल चंदेला 48 व रोबिन बिष्ट की 65 रन की पारी ने स्कोर के करीब पहुंचाया। 34.4 ओवर में सीएयू ग्रीन सभी विकेट गंवाकर 213 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच ड्रा घोषित कर दिया गया।
सीएयू ग्रीन के लिए निचलेक्रम में दीपक धपोला की सात गेंद में 22 रन की पारी की बदौलत टीम हार से बच गई। छत्तीसगढ़ के लिए वासुदेव ने पांच और पंकज राव व सत्यम दुबे ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, तनुष क्रिकेट एकेडमी में दूसरा मुकाबला इंडियन एयर फोर्स और एफसीआइ के बीच खेला गया। इसमें एफसीआइ ने टास जीतकर इंडियन एयर फोर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
इंडियन एयर फोर्स ने 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए रजत पालिवाल ने 43 रन, देवेंद्र ने 37 रन और विकास यादव ने 27 रन बनाए। एफसीआइ के लिए मयंक मल्होत्रा ने चार और राजेंद्र बिष्ट ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफसीआइ ने नितिन सैनी की 58 और सुमित माथुर की नाबाद 45 रन की पारी के दम पर 35 ओवर में ही 157 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया। इंडियन एयर फोर्स के लिए विकास यादव व खालिद अहमद ने दो-दो विकेट झटके