बच्चों का भविष्य निर्माण अभिभाक और शिक्षक की प्राथमिकता
सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर में शुक्रवार को ओरिएंटेशन डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अभिभावकों को लगातार विद्यालय से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई।
प्रधानाचार्य रश्मि गोयल ने कहा कि बच्चों की प्रगति की जानकारी अभिभावकों को होनी जरूरी है। इसके साथ ही घर के वातावरण में बच्चों में आ रहे बदलाव की जानकारी शिक्षकों को भी जानी चाहिए, जिससे शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चे को सही राह दिखा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण की अभिभावक और शिक्षक की प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशी नौनिहालों को प्रधानाचार्य की ओर से उपहार दिए गए। इसके साथ ही अभिभावकों के मनोरंजन के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान इंद्रा रानी, रविकांत, रशिता सपरा, गीता नेगी, शोभा वर्मा, कोमल पंवार, वैशाली ठाकुर, कमल छेत्री, मोनिका वर्मा, ममता डबराल, निधि रावत, शिवानी यादव, गरिमा बत्रा, पूजा बिष्ट, निशा, फातिमा आदि मौजूद रहे।