इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना
भारतीय चयनकर्ताओं ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. वहीं, टीम में तीन साल बाद दिनेश कार्तिक की एक बार फिर से वापसी हुई है. उनके अलावा स्पीडस्टार उमरान मलिक भी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी. वीरेंद्र सहवाग ने टीम में युवा खिलाड़ियों के सिलेक्शन की तारीफ की है.
जहीर और नेहरा से की तुलना
सहवाग ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह के चयन की सराहना की. अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की. आईपीएल 2022 में उन्होंने 7.70 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. 37/3 इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बात करते हुए सहवाग ने इस सीजन में पंजाब टीम द्वारा दी गई कठिन भूमिका को स्वीकार किया और कहा कि उन्होंने केवल पूर्व क्रिकेटरों जहीर खान और आशीष नेहरा को अपने खेल के दिनों में ऐसा करते देखा है.
स्लॉग ओवर में गेंदबाजी करना काफी कठिन
उन्होंने कहा कि अर्शदीप ने मुझे प्रभावित किया है, वह पंजाब किंग्स के लिए आखिरी तीन ओवरों में से दो ओवर फेंकते हैं, उन्होंने भले ही ज्यादा विकेट न लिए हों पर उनकी इकॉनमी शानदार रही. वह गेंदबाज जो नई गेंद से एक और स्लॉग ओवर में दो ओवर फेंकता है, मैंने केवल जहीर खान और आशीष नेहरा को ऐसा करते देखा है. अब अर्शदीप, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी ऐसा कर रहे हैं. स्लॉग ओवर में गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पंजाब ने सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटने किया था. पहले कप्तान मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और दूसरे अर्शदीप. वह रिटेन किए गए अपकैप्ड खिलाड़ियों में से एक थे. आईपीएल 2021 में उन्होंने 12 मैच में 19 की औसत और 8.27 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.