छात्रों ने डोडीताल में मनाया जैव विविधता दिवस
राजकीय इंटर कालेज भंकोली के जूनियर रेडक्रास स्वयंसेवियों ने विश्व जैव विविधता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र पर्यटक स्थल डोडीताल पहुंचे। जहां पर सभी छात्रों ने वन्य जीवों व उच्च हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली वनस्पतियों व जड़ी बूटियों के संरक्षण की शपथ ली।
रविवार को राइंका भंकोली के छात्र -छात्रायें जूनियर रेडक्रास प्रभारी व विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल के साथ डोडीताल पहुंचे। जहां पर सभी छात्र-छात्राओं को इस वर्ष की थीम सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण पर जानकारी दी गई। वहीं डोडीताल की पारिस्थितिकीय जैव विविधता व जैविक व अजैविक घटकों का अध्ययन व इस स्थल पर मौजूद विभिन्न प्रकार वनस्पतियों से रूबरू कराया।