बारिश से तापमान में गिरावट:कई इलाकों में रुक-रुक कर हुई बरसात, लोगों को मिली गर्मी से राहत
करौली में सुबह मौसम ने अचानक पलटा खाया और आसमान में बादल छा गए। कुछ देर हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। ऐसे में तापमान में गिरावट होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
करीब 10 बजे ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। जिससे तरावट आ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं से लोगों को मई महीने में सावन का सा अहसास हुआ। अचानक हुई झमाझम बारिश ने पिछले कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाई है।
गौरतलब है कि रविवार रात से क्षेत्र में धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। रविवार रात को भी कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। तेज हवाओं और अंधड़ से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। साथ ही छप्पर पोश, टीन शेड भी उड़ गए। तेज हवा और बारिश के कारण जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अंधड़ के कारण कई स्थानों पर बिजली के पोल भी उखड़ गए।