बॉटनिकल गार्डन में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक टीआर बीजूलाल ने किया। प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि के डीएसबी कॉलेज के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डीएसबी कालेज के प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने जैव विविधता के बारे में छात्रों को जानकारी दी। साथ ही संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा यदि अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाया जाए तो पृथ्वी पर हरियाली की वृद्धि होगी। इस दौरान रेंजर अजय सिंह रावत, प्रमोद चंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार आर्या, ममता चंद, अरविंद कुमार, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल, सूरज नयाल, डॉ. रजनी रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।