विधायक ने किया पेयजल लाइन निर्माण कार्यों का निरीक्षण
पैरी अर्बन योजना के तहत कराए जा पेयजल निर्माण कार्यों का रविवार को विधायक मुन्ना चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा करने और पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों का सुधारीकरण करने के निर्देश दिए।
नगर क्षेत्र अंतर्गत बिछाई जा रही पेयजल लाइनों का विधायक ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाइप की मोटाई, गुणवत्ता के साथ ही जमीन के अंदर पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क की गहराई नापी। कहा कि एक बार बिछाई गई पेयजल लाइन करीब आधी सदी तक लोगों को पीने का पानी मुहैया कराती है। लिहाजा पेयजल लाइन बिछाने के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जल संस्थान के एसडीओ जयपाल चौहान, अवर अभियंता आलेंद्र कुमाई, संपूर्ण गुसाई, सुरेंद्र चौहान, राजें बिंजोला, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।