स्वस्थ वातावरण हमारे जीवन का आधार: बत्रा
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में रविवार को जैव विविधता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वस्थ वातावरण ही हमारे जीवन का आधार है। जैव विविधता का संरक्षण आवश्यक है। हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का अनुकूलतम प्रयोग करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी इन प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठा सके।
डॉ. सरस्वती पाठक ने कहा कि जैव-विविधता एक शृंखला है। जिसमें अगर एक भी कड़ी टूटती है तो मानव जीवन संकट में पड़ सकता है। इस अवसर पर डॉ. जेसी आर्य, सीए दीपक अग्रवाल, वैभव बत्रा, एमसी पांडे डॉ. सुगन्धा वर्मा, रिकंल गोयल, अमिता मेहरोत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ. लता शर्मा, आलोक कुमार, प्रिंस श्रोत्रिय आदि उपस्थित रहे।