Tue. Nov 26th, 2024

बनबसा महाविद्यालय का हुआ भौतिक निरीक्षण

टनकपुर/बनबसा (चंपावत)। राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 के लिए बीकॉम, बीएससी, कला स्नातकोत्तर विषयों में अस्थायी संबद्धता बढ़ाने के लिए सोबन सिंह जीना (एसएसजे) विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से आई टीम ने सोमवार को भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के सभी विभागों, कक्षाओं, पुस्तकालय, कार्यालय आदि का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से आए निरीक्षण दल के संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट थे। उनके साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत के प्राचार्य डॉ. प्रणीतानंद, लोनिवि टनकपुर के एई विभोर गुप्ता, प्रो. केएन पांडेय, प्रो. एएस अधिकारी ने महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया।

टनकपुर महाविद्यालय में भी सभी प्रयोगशालाओं, कक्षों, व्यवस्थाओं को देखा गया। दल में प्रो. जेएस बिष्ट, प्रो. जीसी साह, प्रो. एमएम जिन्नाह, चंपावत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रणीतानंद, टनकपुर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नगेंद्र द्विवेदी आदि थे। निरीक्षण में डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. सुमन कुमारी, वंदना शर्मा, डॉ. विमल शर्मा ने सहयोग दिया।
बनबसा की प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा ने टीम का स्वागत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, हेम कुमार गहतोड़ी, सोमेश पाटनी, हरीश चंद्र जोशी, त्रिलोक कांडपाल, विनोद चंद, अमर सिंह, नर सोनू ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *