Tue. Nov 26th, 2024

बैठक में अनुपस्थित अफसरों का वेतन रोकें

पौड़ी: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सभी अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत, तहसील दिवसों में अनिवार्य शामिल होने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि जो अधिकारी बैठकों में नहीं आते उनका एक दिन का वेतन रोका जाए।

विकास भवन सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद तीरथ सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो विकास कार्य शेष हैं उन्हें जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने पीएमजीएसवाइ की बुआखाल- निसणी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों को गंभीरता से लेकर पाइप लाइनों को भूमिगत किया जाए। सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाइ, वन विभाग व राजस्व विभाग को भी निर्देशित किया कि मोटर मार्गों का संयुक्त रुप से निरीक्षण करें ताकि राजस्व भूमि, वन भूमि जैसी समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रीय योजनाओं में विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। इसलिए विभागीय अधिकारी समय से डीपीआर/प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक में पीडी संजीव कुमार रॉय ने बताया कि एनआरएलएम के तहत बड़े पैमाने पर महिला समूहों को लाभान्वित किया गया।इस दौरान सांसद ने स्वयं सहायता समूहों के बनाए पहाड़ी उत्पादों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, द्वारीखाल के क्षेत्र प्रमुख महेंद्र राणा, कल्जीखाल की क्षेत्र प्रमुख बीना राणा, क्षेत्र प्रमुख पौड़ी दीपक कुकसाल आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *