जिला बनाने की जद्दोजहद:जिला बनाने पर नेताओं का जोर, डीडवाना विधायक ने की सीएम से मुलाकात
डीडवाना को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक चेतन डूडी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर डीडवाना को जिले का सबसे मजबूत दावेदार बताते हुए डीडवाना को जिला घोषित करने की मांग की है।
परिस्थितियों की दी जानकारी
विधायक डूडी ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में डीडवाना में उपलब्ध संसाधनों, सुविधाओं, प्रशासनिक और भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डीडवाना को जिला बनाने की मांग 3 दशक पुरानी है और पूर्ववर्ती कमेटियों द्वारा भी डीडवाना को जिला बनाने की अनुशंसा की जा चुकी है। डीडवाना जिला बनने की सम्पूर्ण योग्यता रखता है।
नागौर जिले के बीचों बीच स्थित
वर्तमान में डीडवाना का प्रशासनिक ढांचा बेहद मजबूत है। डीडवाना अतिरिक्त जिला मुख्यालय है और यहां जिला स्तरीय लगभग सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय मौजूद हैं। इसके अलावा डीडवाना, नागौर जिले के बीचों बीच स्थित है और सभी तहसीलों के मध्य में है। जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से भी डीडवाना की दूरी पर्याप्त है। डीडवाना रेल और सड़क मार्ग से भी देश के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों से जुड़ा हुआ है।
जिला बनने के लिए डीडवाना उयुक्त जगह-डूडी
इस दौरान विधायक ने कहा कि जिला बनाने की मांग को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो जिलों से सम्बंधित रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि लोगो की अपेक्षाएं है कि डीडवाना जिला बनें। मेरी ओर से डीडवाना को जिला बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा हूं। जिला बनने से आस-पास के क्षेत्र के लोगो को भी फायदा होगा और प्रशासनिक ढ़ाचा बढऩे से लोगो को सुविधाएं मिलेगी और डीडवाना जिला बनने के लिए उपयुक्त स्थान है