Tue. Nov 26th, 2024

धारचूला के छात्रों ने घाट से पंचेश्वर तक किया रिवर रन

पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से सीएमबीएडीपी योजना के तहत संचालित धारचूला विकासखंड के चौथे चरण का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण छठे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने सरयू नदी में घाट से पंचेश्वर तक 25 किमी का रिवर रन किया। इस दौरान छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी भी दी गई।

राफ्टिंग प्रशिक्षण से पूर्व केएमवीएन के पूर्व महाप्रबंधक पर्यटन जेसी बेलवाल ने सोमवार को पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुुरुरानी की नई पहल मेरा पौधा, मेरा परिवार के तहत रिवर राफ्टिंग के प्रशिक्षु छात्रों को पौधा देकर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने सिद्धेश्वर मंदिर, मसान बाबा मंदिर, गुरना देवी मंदिर परिसर में पूर्व में लगाए पौधों की सिंचाई की। मेरा पौधा, मेरा परिवार के तहत पूर्व महाप्रबंधक की ओर से दिए गए पौधे को होटल व्यवसायी दीवान सिंह मेहता ने होटल परिसर में लगाया। इसके बाद छात्रों ने सरयू नदी में घाट से पंचेश्वर तक 25 किमी का रिवर रन किया। इस दौरान उन्हें आपदा प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में रिवर गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, अजय धामी, वेदप्रकाश, मास्टर ट्रेनर भुवन सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *