महाविद्यालय को आदर्श बनाने के लिए मिलकर करेंगे प्रयास:किशोर
पीजी कॉलेज कॉलेज की समस्याओं को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कॉलेज के भवन, भूमि से लेकर लंबित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। विधायक ने कॉलेज के भवन और भूमि की समस्याओं के निराकरण को प्राचार्य डा. रेनू नेगी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया।
सोमवार को कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में विधायक उपाध्याय ने शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों की समस्याएं सुनी। कहा कि 2002-03 में सरकार के 19 विषयों के साथ महाविद्यालय की स्वीकृति करवाई थी, लेकिन लंबे समय बाद भी भूमि और भवन से जुड़े समस्याओं का निराकरण न होना गंभीर चिंता का विषय है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, जीतराम भट्ट, मनोज उनियाल ने कॉलेज के समीप मॉडल स्कूल, डीईओ बेसिक के कार्यालय और प्रताप इंटर कॉलेज को अन्यत्र शिफ्ट कर यह भवन और भूमि महाविद्यालय को देने का सुझाव दिया। भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय कठैत ने चवालखेत में भूमि आवंटन की बात कही। प्राचार्य डा. रेनू नेगी, डा. डीपीएस भंडारी, डा. वीपी सेमवाल, डा. संजीव नेगी, डा. डीएस तोपवाल ने कहा कि विवि स्तर पर कई समस्याएं हैं। कॉलेज के छात्रों को तीन-तीन साल से अंकतालिकाएं नहीं मिली है। श्रीदेव सुमन विवि से संबद्धता के बाद मुश्किलें बढ़ी है। बैठक में डा. कुलदीप रावत, डा. संजीव सिंह, डा. हर्ष नेगी, डा. पीसी पैन्यूली, डा. कविता काला, सतेंद्र ढौंडियाल, सभासद सतीश चमोली, उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, निर्मला बिजल्वाण, मीना भट्ट, साजिदा आदि मौजूद थे।