Sat. Nov 16th, 2024

वीरेन्द्र सहवाग ने RCB के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया, विराट कोहली के लिए कही ये बात

IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही. IPL इतिहास में 7वीं बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ किया है. इस सीजन लगातार तीसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ किया है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक चैंपियन बनने में नाकाम रही है. लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की दावेदारी मजबूत लग रही है. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में इस बदलाव का क्रेडिट कोच संजय बांगर और नए कप्तान फैफ डुप्लेसी को दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मेगा ऑक्शन में फैफ डुप्लेसी को अपने साथ जोड़ा था. सीजन शुरू होने से पहले फैफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का कप्तान बनाया गया. पिछले सीजन तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान थे.

‘पहले टीम में होते थे बहुत बदलाव’

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बेहतर टीम नजर आ रही है. इस बदलाव का श्रेय कप्तान फैफ डुप्लेसी को जाता है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान थे तब यह टीम अहम मैचों में दबाव के कारण बिखर जाती थी और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती थी. हार के बाद टीम में लगातार बदलाव होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए इस बार यह टीम बेहतर नजर आ रही है. वीरू ने आगे कहा कि अगर रजत पाटीदार और अनुज रावत को छोड़ दिया जाए तो इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फैफ डुप्लेसी और कोच संजय बांगर ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए.

एलिमिनेटर में RCB के सामने होगी लखनऊ की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *