Tue. Nov 26th, 2024

अस्पताल के लिए 24 लाख का प्रस्ताव पास

नई टिहरी: जिला चिकित्सालय बौराड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की संचालक मंडल की बैठक मे चिकित्सालय में विभिन्न सामग्री क्रय करने एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए करीब 24 लाख के प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में उपस्थित टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि चिकित्सालय केवल रेफर सेंटर न बने इसको गंभीरता से लेते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि निश्शुल्क जांच से संबंधित जानकारी का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही निश्शुल्क जांच संबंधी सूचना बोर्ड चिकित्सालय में लगवाना सुनिश्चित करें। चिकित्सालय में होने वाले अल्ट्रासाउंड का ब्लाकवार रोस्टर बनाकर इसका प्रचार- प्रसार किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहन चालकों के 14 पद रिक्त चल रहे हैं जिसे भरे जाने को शासन से निरंतर पत्राचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधीक्षक व सचिव संचालक मंडल चिकित्सा प्रबंधन समिति जिला चिकित्सालय बौराड़ी डा. अमित राय ने नेत्र रोग विभाग के लिए आटोरिफ्रेक्टर क्रय करने, आकस्मिक विभाग के लिए इनवर्टर क्रय करने, चिकित्सालय के लिए आधार बेस बायोमैट्रिक मशीन क्रय करने, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के लिए एक मोबाइल हैंडसैट, कुर्सियां, आलमारी, क्रय करने, चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों के आइडी कार्य बनवाने, वेक्सीनेशन कक्ष में टेलीमेडिशिन के लिए कंप्यूटर, प्रिटर, आपरेशन थियेटर के लिए एक ओटी लाइट क्रय करने, कार्यालय में रंगाई-पुताई आदि का अनुरक्षण कार्य करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह, सांसद प्रतिनिधि जीतराम भट्ट मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *