आज के मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, क्या कहता है रिकार्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज शाम लखनऊ का मुकाबला बैंगलोर की टीम के साथ एलिमिनेटर में होना है। यह मैच बेहद अहम है क्योंकि यहां जिस टीम को हार मिलेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। कोलकाता के इडेन गार्डन्स पर होने वाले इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं यहां खेले गए अब तक के सभी मैच के रिकार्ड। किस टीम को मिलेगा फायदा और टास जीतकर कप्तान क्या करना करेंगे पसंद।
आइपीएल में पहली बार शामिल हुई लखनऊ की टीम ने अब तक दमदार खेल के दम पर आखिरी चार टीमों में जगह बनाई। वहीं इससे पहले फाइनल तक का सफर तय कर चुकी बैंगलोर की टीम भी प्लेआफ की रेस जारी रखने में कामयाब हुई। आज की शाम दोनों टीमों में से किसी एक का सफर यहीं थम जाएगा।
क्या कहता है इडेन गार्डन्स का रिकार्ड
कोलकाता के इस मैदान पर अब तक कुल 78 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को को 31 में जीत मिली है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 47 बार मुकाबला जीती है। इसका मतलब साफ है कि जिस भी टीम के कप्तान यहां टास जीतेंगे वह बाद में बल्लेबाजी करना चाहेंगे
इस मैदान पर इन मुकाबलों के दौरान सबसे बड़ा स्कोर 232 रन का रहा है जिसे कोलकाता की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 2019 में बनाया था। सबसे कम रन बनाने का रिकार्ड भी बैंगलोर की टीम के नाम दर्ज है। 2017 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम कोलकाता के खिलाफ 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 49 रनों पर सिमट गई थी।