जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से हो समाधान
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी समस्याओं से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जनहित से जुड़ी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कहा कि बैठक में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं रहे, उनके एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण लिया जाए।
मंगलवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख बीना राणा ने की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की समस्या और इससे पैदा होते हालात से सदन को अवगत कराया। क्षेत्र प्रमुख ने संबंधित विभाग को जनहित से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में पल्ली गांव में हैंडपंप लगाने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को 15 दिन के भीतर हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डा. जोगदंडे ने खंड विकास अधिकारी को जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं को संबंधित विभाग की ओर से निस्तारण की ²ष्टि से आख्या सहित आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए। स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के मामले में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करने, विभिन्न गांवों में झूलते तारों से पैदा हो रही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन समस्याओं पर चर्चा की गई है उनका समय से निस्तारण करें। ताकि आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा आदि शामिल रहे।