Wed. Apr 30th, 2025

रतनगढ़ अस्पताल को जिला अस्पताल में किया प्रमोट:50 बेड बढ़ाए, डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ के पद भी स्वीकृत

चूरू चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने चूरू के रतनगढ़ अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बजट घोषणा-2022 की क्रियान्विति में चूरू के रतनगढ़, दौसा जिले के लालसोट, अलवर के बहरोड, राजसमंद के नाथद्वारा, नागौर के डीडवाना, झुंझुनूं के नवलगढ़ और चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि बजट घोषणा की क्रियान्वयन के लिए रतनगढ़, लालसोट और निम्बोहड़ा अस्पताल में 50-50 बेड और बहरोड अस्पताल में 25 बेड बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रतनगढ़, लालसोट, निम्बोहड़ा, नवलगढ़ व बहरोड़ अस्पताल के लिए 149 अतिरिक्त पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही 3 मशीन विद मैन की सेवाएं लिए जाने की स्वीकृति भी जारी की गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि इन क्रमोन्नत जिला अस्पतालों में मानकों के अनुरूप स्टाफ की पूर्ति के लिए वरिष्ठ विशेषज्ञ के 9, कनिष्ठ विशेषज्ञ के 11, वरिष्ठ डॉक्टर के 6, मेडिकल ऑफिसर के 15, उप नियंत्रक के 5, नर्सिंग अधीक्षक के 2, नर्स प्रथम श्रेणी के 2 और द्वितीय श्रेणी के 29, फार्मासिस्ट का 1, रेडियोग्राफर के 4, लैब टेक्निशियन के 7, ईसीजी टेक्निशियन के 5, फिजियोथेरेपिस्ट के 4, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 2, जूनियर अकाउंटेंट के 4, जूनियर असिस्टेंट के 5, वार्ड बॉय के 23 और सफाई कर्मचारी के 15 अतिरिक्त पद स्वीकृत किए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में स्वीकृति के आदेश जारी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *