खाद्यान विभाग डीलर की दुकान तक खुद पहुंचायेगा राशन
सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की राशन को डीलर की दुकान तक भेजने की योजना बनाई है। जिसके लिए पायलट प्रोजक्ट के रूप में जीपीएस सक्षम डोर स्टेप डिलीवरी के रूप में शुरू किया जा रहा है। बुधवार को सहसपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित खाद्यान गोदाम से योजना का शुभारंभ विभाग के संभागीय खाद्य नियंत्रक ने किया।
राज्य में सरकारी सस्ते गल्ले के डीलरों को अब सरकारी राशन को अपनी दुकान तक पहुंचाने के लिए सरकारी खाद्य गोदामों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि राज्य सरकार ने एक पायलट प्रोजक्ट जीपीएस सक्षम डोर स्टेप डिलीवरी शुरू किया है। इस योजना के तहत अब खाद्यान विभाग खाद्य गोदाम से प्रत्येक माह राशन को डीलर की दुकान तक पहुंचायेगा। योजना का बुधवार को सहसपुर खाद्यान गोदाम में संभागीय खाद्य नियंत्रक वंशी सिंह राणा ने शुभारंभ किया। उन्होंने डीलर की दुकान तक पहुंचाने के लिए राशन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसे लक्ष्मीपुर गांव के डीलर नूर हसन की दुकान पर पहुंचाया गया। इस मौके पर वंशी सिंह राणा ने कहा कि अब डीलरों को खाद्यान गोदामों के न तो चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रदेशभर में 9225 राशन की दुकानों तक जीपीएस लगे वाहनों के माध्यम से राशन पहुंचाया जाएगा। सरकार की इस पहल से खद्यान्न की चोरी बचेगी। साथ ही राशन की दुकानों तक समय से राशन पहुंच पाएगा। इस मौके पर उपायुक्त खाद्य गढ़वाल मंडल विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी, खाद्य निरीक्षक सहसपुर सुनील देवली व विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा मौजूद रहे।