Fri. Nov 22nd, 2024

गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट : स्पोर्टिंग और एलबीएस क्लब की शानदार जीत

देहरादून: 38वें आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली ने सीएयू रेड को पांच विकेट से और लाल बहादुर शास्त्री क्लब दिल्ली ने इनकम टैक्स स्पोट्र्स बोर्ड की टीम को 135 रन से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

बुधवार को तनुष क्रिकेट एकेडमी में सीएयू रेड और स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए सीएयू रेड को आमंत्रित किया

सीएयू रेड ने संयम अरोड़ा के 75 रन और विजय शर्मा के नाबाद 66 रन के दम पर 37.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली के लिए मनीष सहरावत ने तीन व दीपक कुमार ने दो विकेट झटके।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली की टीम ने 35 ओवर में ही 208 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया। अभिमन्यु यादव ने 72, सौरभ डागर ने 48 व रोहन राठी ने 39 रन बनाए। सीएयू रेड के लिए अंकित मनोरी ने तीन विकेट झटके

वहीं, महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में खेले गए दूसरे मैच में लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) क्लब दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 279 रन बनाए। टीम के लिए जोंटी सिद्धू ने 116 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सुमित चिकारा ने नाबाद 55 व नितिन तंवर ने 50 रन बनाए। इनकम टैक्स स्पोट्र्स बोर्ड के लिए अंकित भड़ाना व अनिकेत चौधरी ने दो-दो विकेट झटके।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इनकम टैक्स स्पोट्र्स बोर्ड की टीम एलबीएस क्लब के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 30.2 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई। राहुल यादव ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। एलबीएस क्लब के लिए बादल ने चार और नितिन तंवर ने तीन विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *